अयोध्या: एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर धर्म नगरी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कोतवाली नगर की एक महिला ने अपने पति और जेठ पर इसलिए एफआईआर दर्ज कराया है कि दोनों ने उसे ज्योति मौर्या कहकर बुलाया था. एफआईआर के मुताबिक, 16 जुलाई को महिला ने कोतवाली नगर पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति अनूप प्रजापति और जेठ प्रेम कुमार प्रजापति ने उससे और उसके दोस्त राहुल के साथ मारपीट की. साथ ही उसे एसडीएम ज्योति मौर्या कहकर संबोधित किया. इसके साथ उसकी मां को भी गाली दी. युवती की शिकायत पर नगर कोतवाली में पति, जेठ समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सामूहिक विवाह योजना में हुआ था विवाहःसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना महाराजगंज क्षेत्र के गांव बरई पारा निवासी निशा प्रजापति का विवाह 2019 में अनूप प्रजापति के साथ सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुआ था. विवाह के बाद निशा अपने ससुराल में एक साल तक रही. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद वह अपने ससुराल से आकर मायके में रहने लगी. यहां निशा कोतवाली नगर क्षेत्र के उसुरू में पढ़ाई कर रही हैं. 15 जुलाई की शाम 7 बजे वह अपने रूम से बाहर टहलने निकली थी. निशा के साथ में लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला उसका मित्र राहुल भी वहां मिल गया. दोनों लाइब्रेरी के बाहर बातचीत कर रहे थे.