चंडीगढ़:पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को जातिवादी टिप्पणी के कथित इस्तेमाल के एक मामले में हरियाणा पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. मामले से जुड़े वकीलों ने कहा, अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि गिरफ्तारी की स्थिति में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले हरियाणा पुलिस ने हाईकोर्ट से कहा था कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की जरूरत है. हांसी की एसपी नितिका गहलौत ने हाईकोर्ट की पीठ को बताया कि युवराज ने अपमानजनक अर्थों में इस शब्द का इस्तेमाल अनुसूचित जाति के लिए किया, जिसके परिणामस्वरूप जाति के लोगों का अपमान हुआ.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल
पुलिस ने अदालत को बताया, जांच लगभग पूरी हो चुकी है. आरोपों की प्रकृति को देखते हुए, इस मामले में उनकी औपचारिक गिरफ्तारी के लिए उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक है. इसलिए, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाना चाहिए. पुलिस फरवरी में दायर पूर्व क्रिकेटर की एक याचिका पर जवाब दे रही थी, जिसमें प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई थी.