सवाईमाधोपुर. क्रिकेटर यूसुफ पठान अपने परिजनों व दोस्तों के साथ मंगलवार को (Cricketer Yusuf Pathan Ranthambore visit) रणथम्भौर वन भ्रमण पर रहे. सभी ने जोन चार में बाघिन रिद्धि की स्वच्छंद अठखेलियां देखीं. बाघिन को देख क्रिकेटर व उनके परिजन तथा दोस्त गदगद हो गए.
रणथम्भौर बॉलीवुड सितारों, खेल जगत की हस्तियों आदि की बाघ साइटिंग को लेकर पहली पसंद बन चुका है. फिलहाल क्रिकेटर युसूफ पठान रणथम्भौर दौरे पर हैं. उन्होंने परिवार व दोस्तों के साथ वन भ्रमण कर बाघों व अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं. उन्होंने रणथम्भौर भ्रमण की यादों को कैमरे में कैद किया.