दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर यूसुफ पठान ने किया रणथम्भौर भ्रमण, देखी बाघों की अठखेलियां - क्रिकेटर यूसुफ पठान ने किया रणथम्भौर भ्रमण

भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान अपने परिजनों और दोस्तों के सा​थ राजस्थान के रणथम्भौर वन भ्रमण पर (Cricketer Yusuf Pathan Ranthambore visit) रहे. इस दौरान उन्होंने बाघिन रिद्धि की स्वच्छंद अठखेलियां देखीं. क्रिकेटर ने इन पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया.

Cricketer Yusuf Pathan
क्रिकेटर यूसुफ पठान

By

Published : Mar 8, 2022, 10:02 PM IST

सवाईमाधोपुर. क्रिकेटर यूसुफ पठान अपने परिजनों व दोस्तों के साथ मंगलवार को (Cricketer Yusuf Pathan Ranthambore visit) रणथम्भौर वन भ्रमण पर रहे. सभी ने जोन चार में बाघिन रिद्धि की स्वच्छंद अठखेलियां देखीं. बाघिन को देख क्रिकेटर व उनके परिजन तथा दोस्त गदगद हो गए.

रणथम्भौर बॉलीवुड सितारों, खेल जगत की हस्तियों आदि की बाघ साइटिंग को लेकर पहली पसंद बन चुका है. फिलहाल क्रिकेटर युसूफ पठान रणथम्भौर दौरे पर हैं. उन्होंने परिवार व दोस्तों के साथ वन भ्रमण कर बाघों व अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं. उन्होंने रणथम्भौर भ्रमण की यादों को कैमरे में कैद किया.

पढ़ें:रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी : अब पर्यटकों को होटल लेने नहीं जाएंगे पर्यटक वाहन

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रणथम्भौर घूमने इसी साल जनवरी में आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया था. इसमें वे अपनी बेटी के साथ गाय को दुलारते नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details