दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Saurabh Netravalkar : India का जलवा, अमेरिकी क्रिकेट टीम का कप्तान भी है भारतीय - elon musk praises captain of usa

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को बनाया गया है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब किसी टेक कंपनी ने अपने प्रमुख के तौर पर किसी भारतीय को चुना है. अमेरिका की कई ग्लोबल कंपनियां ऐसी हैं, जिनके प्रमुख भारतीय हैं. हालांकि, यह सिर्फ टेक कंपनियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक भारतीय ही है. अमेरिका को भारत के टैलेंट का काफी फायदा मिला है.

saurabh netravalkar
saurabh netravalkar

By

Published : Nov 30, 2021, 9:33 PM IST

हैदराबाद : ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल की चर्चा के बीच एक भारतीय का नाम भी सोशल मीडिया में छाया रहा. वह नाम है अमेरिका की क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर का. वसीम जाफर ने एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में जब युवा खिलाड़ी के बारे में बताया तो सौरभ भी ट्वीटर पर सामने आ गए.

ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए एलन मस्क ने लिखा था कि अमेरिका को भारत के टैलेंट का काफी फायदा मिल रहा है. मस्क ने यह ट्वीट स्ट्राइप सीईओ पैट्रिक कॉलिसन के ट्वीट के जवाब में किया था. इसके जवाब में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा कि ये सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक भारतीय ही है. सौरभ नेत्रावलकर के फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट किया था, दोनों जगह- ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड.

इसके बाद अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर ने वसीम जाफर को ट्वीट कर बताया कि मुझे याद है कि आपने ही मुझे पहले रणजी मैच के दौरान टेस्ट कैप दी थी. इसके बाद वसीम जाफर ने एक बार फिर दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे की तस्वीर के साथ ट्वीट किया. अमेरिका के कप्तान, मगर अपनी जड़ों को नहीं भूले.

सौरभ नेत्रावलकर बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. कूच बिहार के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं. वह भारत के लिए अंडर-19 भी खेल चुके हैं. 2018 में वह अमेरिका की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए.

पढ़ेंःजानिए, कौन हैं पराग अग्रवाल, जो महज 11 साल में बने Twitter के CEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details