हैदराबाद : ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल की चर्चा के बीच एक भारतीय का नाम भी सोशल मीडिया में छाया रहा. वह नाम है अमेरिका की क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर का. वसीम जाफर ने एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में जब युवा खिलाड़ी के बारे में बताया तो सौरभ भी ट्वीटर पर सामने आ गए.
ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए एलन मस्क ने लिखा था कि अमेरिका को भारत के टैलेंट का काफी फायदा मिल रहा है. मस्क ने यह ट्वीट स्ट्राइप सीईओ पैट्रिक कॉलिसन के ट्वीट के जवाब में किया था. इसके जवाब में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा कि ये सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक भारतीय ही है. सौरभ नेत्रावलकर के फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट किया था, दोनों जगह- ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड.