दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला क्रिकेटर की मां की काेराेना से माैत - Cheluvamba dies due to corona

महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां चेलुवम्बा की काेराेना संक्रमण की वजह से माैत हाे गई. वे 63 वर्ष की थीं. उनका निधन आज सुबह चिकमगलुरु जिले के कडरू तालुक में हुआ.

कडरू तालुक में निधन
महिला

By

Published : Apr 24, 2021, 2:25 PM IST

चिकमगलुरु : महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां चेलुवम्बा (63) का कोविड -19 की वजह से चिकमगलुरु जिले के कडरू तालुक में निधन हो गया.

इनका निधन शनिवार सुबह कडरू के एक निजी अस्पताल में हुआ.

उन्हें चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली : जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर

वेदा कृष्णमूर्ति एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के एक छोटे शहर कडरू की रहने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details