चिकमगलुरु : महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां चेलुवम्बा (63) का कोविड -19 की वजह से चिकमगलुरु जिले के कडरू तालुक में निधन हो गया.
इनका निधन शनिवार सुबह कडरू के एक निजी अस्पताल में हुआ.
चिकमगलुरु : महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां चेलुवम्बा (63) का कोविड -19 की वजह से चिकमगलुरु जिले के कडरू तालुक में निधन हो गया.
इनका निधन शनिवार सुबह कडरू के एक निजी अस्पताल में हुआ.
उन्हें चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें :दिल्ली : जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर
वेदा कृष्णमूर्ति एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के एक छोटे शहर कडरू की रहने वाली हैं.