मुजफ्फरनगर : जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ में एक दुर्दांत अपराधी को ढेर कर दिया. बदमाश ने 19 अगस्त 2020 में पठानकोट में लूट के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा समेत 3 लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने कुख्यात बदमाश राशिद उर्फ सीपाई पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. शनिवार काे पुलिस ने सोरम-गोयला मार्ग पर मुठभेड़ में राशिद काे मार गिराया. बदमाश बावरिया गिरोह के लिए काम करता था.
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 19 अगस्त 2020 में पठानकोट में लूट के लिए राशिद ने क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा के घर पर धावा बोल दिया था. लूट का विरोध करने पर राशिद ने सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा और फुफेरे भाई कौशल कुमार काे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अशोक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि आशा और कौशल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले से जुड़े 2 बदमाशों काे शहर कोतवाली पुलिस ने 19 सितंबर 2022 में किदवई नगर में मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया था. एक बदमाश की पहचान काका उर्फ गोलू उर्फ शहजान निवासी झुग्गी झोपड़ी गांव धलापड़ा थाना गंगोह, जिला सहारनपुर के रूप में हुई थी, जबकि दूसरा बदमाश तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम निवासी पीपल साना, जनपद मुरादाबाद का रहने वाला था. पुलिस की जांच में बदमाश राशिद का नाम सामने आया था. वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था.