बेंगलुरू :स्पॉट फिक्सिंग (Spot fixing starts) के लिए एक ऑलराउंडर क्रिकेटर को 40 लाख रुपये की पेशकश मामले में बेंगलुरू में एक व्यक्ति के खिलाप प्राथमिकी दर्ज की गई है. लोकेश नाम के शख्स की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Cricket Spot Fixing: क्रिकेटर को मिला 40 लाख का ऑफर, बेंगलुरू में मुकदमा दर्ज - Cricket Spot Fixing
घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग की शुरुआत (Spot fixing starts) हो गई है. तमिलनाडु के ऑलराउंडर सतीश राजगोपाल (All rounder Satish Rajagopal) को स्पॉट फिक्सिंग के लिए पैसे देने के आरोप में बन्नी आनंद नाम के शख्स के खिलाफ बेंगलुरु के जयनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोप के अनुसार बन्नी आनंद ने 3 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सतीश राजगोपाल (All rounder Satish Rajagopal) को एक प्रस्ताव दिया. जिसमें दो खिलाड़ी पहले ही आगामी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के लिए स्पॉट फिक्सिंग के लिए सहमत हो गए हैं. आपको प्रति मैच ₹ 40 लाख का भुगतान किया जाएगा यदि आप इसे मानते हैं.
सतीश ने इससे इनकार कर दिया और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को सूचित किया. BCCI ने इसकी जानकारी द साउथ जोन एंटी करप्शन एंड इंटीग्रिटी यूनिट को दी. बन्नी आनंद का इंस्टाग्राम अकाउंट बेंगलुरू से हैंडल किया जा रहा है. जयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बन्नी आनंद की तलाश शुरू कर दी है.