दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने पहाड़ों की रानी पहुंच रहे VIP, धोनी पहुंचे शिमला - शिमला में महेंद्र सिंह धोनी

अभिनेता अनुपम खेर के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शिमला पहुंचे हैं. धोनी के शिमला पहुंचने पर शिमला पुलिस ने उन्हें एस्कॉर्ट प्रदान किया. धोनी आने वाले 4 दिनों तक शिमला में रहने वाले हैं.

सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने पहाड़ों की रानी पहुंच रहे VIP, धोनी पहुंचे शिमला
सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने पहाड़ों की रानी पहुंच रहे VIP, धोनी पहुंचे शिमला

By

Published : Jun 19, 2021, 12:53 PM IST

शिमलाः अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर वीआईपी भी शिमला में मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शिमला पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी शिमला स्थित मैहली के हेवन होमस्टे में ठहरे हैं. धोनी के साथ परिवार के कुल 12 सदस्य शिमला पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यह महेंद्र सिंह धोनी का एक निजी दौरा है.

गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहली पसंद

इन दिनों जहां मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम बेहद सुहावना है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला सभी की पहली पसंद है. गर्मी के मौसम में शिमला की ठंडी हवाएं सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

पुलिस ने धोनी को किया एस्कॉर्ट

जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी के शिमला पहुंचने पर शिमला पुलिस ने उन्हें एस्कॉर्ट प्रदान किया. धोनी आने वाले 4 दिनों तक शिमला में रहने वाले हैं. इस दौरान वह शिमला के मुख्य पर्यटन स्थलों का सैर कर सकते हैं.

ये वीआईपी पहुंचे शिमला

इन दिनों राजधानी शिमला में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवपाल सिंह भी शिमला पहुंचे हैं.जानकारी के मुताबिक अनुपम खेर 20 जून, महेंद्र सिंह धोनी 21 जून जबकि पूर्व न्यायाधीश शिवपाल सिंह का 18 जून तक शिमला में ठहरने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें:अनुपम खेर ने की रिज की सैर, शिमला की हालत देखकर हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details