दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कपिल देव पहुंचे अलवर, बोले- युवाओं को अलग पहचान बनाने की जरूरत - युवाओं को कुछ अलग पहचान बनाने की जरूरत

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के अलवर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा, युवाओं को धूप में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. मेहनत करने से ही फल मिलता है. मुझ जैसा बनने की नहीं, युवाओं को कुछ अलग पहचान बनाने की जरूरत है, जिससे उनको दुनिया याद रखे.

Former Cricketer Kapil Dev
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव

By

Published : Mar 30, 2022, 9:51 PM IST

अलवर :राजस्थान के अलवर मेंएक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्रामीण हों या शहरी, युवाओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. धूप में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है. आज के युवा मेहनत करने से बचते हैं.

कपिल देव का बयान

उन्होंने कहा, युवा मुझ जैसा बनने की नहीं बल्कि युवाओं को खुद की एक अलग पहचान बनानी चाहिए. पहचान ऐसी होनी चाहिए कि लोग और दुनिया उनको याद रखे. लोग उनको आदर्श समझें. देश को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने के सवाल पर कपिल देव ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी ईमानदारी से खेल खेला था. भारत को वर्ल्ड कप मिला. यह देश के लिए अच्छी खबर थी. आगे भी खिलाड़ी खेलते रहे और आज भी खिलाड़ी देश के लिए हमेशा जी जान लगाकर खेलते हैं. खिलाड़ी की हमेशा मंशा होती है कि वो अपने देश के लिए कुछ करें. कुछ मेडल जीतें. क्योंकि जब वो मेडल जीतता है, तो देश के साथ खिलाड़ी का भी नाम रोशन होता है.

उन्होंने कहा, खेल में बहुत स्कोप है. युवाओं को खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए. मेहनत करनी चाहिए. ग्राउंड में मेहनत करो व पसीना निकालो. उनका रंग निखरेगा व सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में सभी पल यादगार होते हैं. वो कोई एक पल के भरोसे जीवन में सफलता नहीं पाता है. देश के युवाओं को उन्होंने कहा कि फोटो लेने से कुछ नहीं होगा. जब तक जीवन में कोई प्रण लेकर मेहनत नहीं की जाएगी, युवाओं को सफलता नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें - '83' को याद कर किरमानी बोले, कपिल की नाबाद 175 रनों की पारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों में से एक

ABOUT THE AUTHOR

...view details