चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं. हरभजन सिंह ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु से मुलाकात की है. इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.
सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर हरभजन से मुलाकात की तस्वीर साझा (Navjot Sidhu posts photo with Harbhajan) की. उन्होंने हरभजन की तारीफ करते हुए लिखा, 'संभावनाओं से भरी तस्वीर…. चमकते सितारे भज्जी के साथ.'
हालांकि, हरभजन सिंह की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, न ही कांग्रेस ने कोई बयान दिया है. पंजाब में साल 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. ऐसे में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.