दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fraud With Deepak Chahar Wife: क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से 10 लाख की ठगी, इन पर मुकदमा दर्ज - क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज

इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज से ठगी का मामला सामने आया है. आगरा में दो लोगों के खिलाफ दीपक चाहर के पिता ने केस दर्ज कराया है.

दीपक चाहर और जया भारद्वाज.
दीपक चाहर और जया भारद्वाज.

By

Published : Feb 3, 2023, 6:09 PM IST

आगरा: इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज से शूज कारोबार के नाम पर दस लाख रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य क्रिकेटर टीमों के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज चाहर से व्यवसाय में साझेदारी के नाम पर दस लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में हरीपर्वत थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच जांच शुरू कर दी है.


मानसरोवर कॉलोनी निवासी क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाया है कि बेटे दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज को शूज कारोबार में साझेदार बनाने के नाम पर ठगी की गई है. आरोप है कि हैदराबाद के सिकंदराबाद निवासी कमलेश पारीख के पुत्र ध्रुव पारीख की एमजी रोड पर पारीख स्पोर्ट्स नाम से फर्म है. ध्रुव पारीख के जरिए उनके पिता कमलेश पारीख ने जूते के व्यवसाय में पार्टनरशिप के लिए ऑनलाइन लीगल एग्रीमेंट किया था. इसके बाद नेट बैंकिंग के जरिए जया भारद्वाज ने उन्हें दस लाख रुपए दिए थे. उनका आरोप है कि इसके बाद उनकी नियत खराब हो गई. उन्होंने पैसा हड़प लिया है.

लोकेंद्र चाहर का आरोप है कि आरोपी कमलेश पारीख हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का प्रबंधक रह चुका है. रुपये वापस मांगने पर आरोपी और उसका बेटा पहुंच का हवाला देकर धमकियां दे रहे हैं. इस बारे में हरीपर्वत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.



ये भी पढ़ेंः Adani Group Pulls Out of PPP Model : रोडवेज के बस स्टेशनों को संवारने का टेंडर अडानी ग्रुप ने छोड़ा, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details