क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए पूर्व सैनिकों ने दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं - ICC World Cup
गुजरात के अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इसे लेकर महाराष्ट्र के पुणे में पूर्व सैनिकों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है और मैच जीतने की उम्मीद जताई है. ICC World Cup, ICC World Cup 2023,
पुणे: क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात में खेला जा रहा है. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच से पहले पूरे देश में दुआएं और पूजापाठ की जा रही है. देशभर के नागरिक, किसान, जवान भारतीय टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी के चलते महाराष्ट्र के पुणे में पूर्व सैनिकों ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
ये सभी पूर्व सैनिक टीम को शुभकामनाएं देने सड़कों पर उतरे. उन्होंने 'जीतेगा भाई जीतेगा, भारत जीतेगा' का उद्घोष करते हुए और भारत को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत यह फाइनल मैच जीतेगा. इतना ही नहीं इन पूर्व सैनिकों को उत्साह में डांस भी किया.
इस बीच पुणे के इन पूर्व सैनिकों का नारे लगाते हुए वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही रविवार को अलग-अलग जगहों पर भारतीय टीम को अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
वहीं दूसरी ओर पुणे में ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली के लिए महाआरती की गई और उनके पोस्टर्स का दुग्धाभिषेक किया गया. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने टीम की जीत की कामना की.
तमिलनाडु में भी युवाओं ने की जीत की कामना: इसके अलावा तमिलनाडु के त्रिची में भी क्रिकेट प्रेमियों में भरपूर उत्साह देखने को मिला. इस फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगते हुए, 15 से अधिक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक, मुख्य रूप से युवा, त्रिची करुमंडापम के पास पोन नगर कामराजपुरम में मुथु मरियम्मन मंदिर में एक विशेष पूजा करने के लिए एकत्र हुए.