मुंबई : भारत और पाक के बीच क्रिकेट का मुकाबला, खेल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होता है. ये दोनों टीमें दुनिया में जहां भी भिड़ीं हैं, लोगों की नजरें मुकाबले पर टिक जाती हैं. भारत-पाक की प्रतिद्वंद्विता का इतिहास करीब सात दशक पुराना है, लेकिन आज भी दोनों का मुकाबला उतना ही रोमांचक और उतना ही दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है.
इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. लोग टीम इंडिया की जीत के लिए प्राथर्नाएं करते हैं. इस बीच भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसकों ने मुंबई के बोरीवली में साईं धाम मंदिर में हवन-पूजा और आरती की. साथ ही टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी.
बता दे कि भारत और पाक क्रिकेट इतिहास साल 1952 0में इन दोनों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच से हुई थी. इसके बाद से ये दोनों देश वनडे और टी-20 में भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. ऐसे में खास बात ये है कि भारत ने टेस्ट, वनडे और टी-20, तीनों ही फॉर्मेट के पहले मैच की भिड़ंत में पाक को मात दी है.
पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 1952 में दिल्ली में खेला गया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच अब तक 59 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच अक्टूबर 1978 में क्वेटा में खेला गया था. तब से अब तक ये दोनों देश 132 वनडे खेल चुके हैं.