शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव जलपेड़ में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम नेतागण मौजूद रहेंगे. बुधवार देर रात सांसद रामस्वरूप शर्मा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके पैतृक गांव जलपेड़ भेजा गया.
आज होगा सांसद का अंतिम संस्कार
सांसद रामस्वरूप शर्मा के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी, बेटा, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी जलपेड़ गांव पहुंचे. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश के कई बड़े नेता जलपेड़ गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. आज दोपहर तक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी.