नारायणपुर:नारायणपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को बाइक सवार नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शनिवार को भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में जेपी नड्डा के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महेश गागड़ा और अन्य नेता मौजूद रहे.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष :बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय में रखा गया. जिन्हें श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा के कई बड़े नता पहुंचे. जेपी नड्डा के श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम छोटेडोंगर के लिए रवाना किया गया. जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"एक साथी के बिछड़ने से हम सभी गमगीन हैं":भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आज दुख का विषय है कि हमारा एक वरिष्ठ साथी सागर साहू जो हमारे जिले के उपाध्यक्ष थे. उनकी नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी. सच में एक साथी के बिछड़ने से हम सभी गमगीन हैं. मुझे कल रात पता चला मैं जगदलपुर आ रहा था तो मैंने कहा मैं जरूर जाऊंगा और अपने साथी को अंतिम विदाई दूंगा. पहले तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे."
"कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले बढ़े":भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "छत्तीसगढ़ में वर्तमान कांग्रेस की सरकार में नक्सली हमले बराबर बढ़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. एक महीने के अंदर हमारे 3 साथी चले गए यह यहां की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. मुझे अभी बताया गया कि उन्होंने पुलिस को भी आगाह किया था. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. मैं इतना ही कह सकता हूं कि सागर साहू अकेला नहीं था करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस परिवार के साथ हैं. उनकी जो भी चिंता करनी होगी. वह हम सभी लोग करेंगे. लेकिन जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते."