दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : जलती चिताओं का वीडियो वायरल, अब श्मशान को छिपाने की कोशिश - gulala ghat lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ के भैंसा कुंड बैकुंठ धाम, गुलाला घाट पर बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इन घाटों को चारों तरफ से टिन शेड से घेरना शुरू कर दिया है.

cremation-
cremation-

By

Published : Apr 15, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ :भैंसा कुंड बैकुंठ धाम, गुलाला घाट पर बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इन घाटों के चारों तरफ से टिन शेड से घेरना शुरू कर दिया है. लेकिन इस पर विपक्षी दलों ने यूपी सरकार को घेरा है. आप और कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं.

राजधानी लखनऊ के श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में जलती चिताओं का वीडियो बुधवार देर रात्रि वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी श्मशान घाटों के चारों तरफ से टिन शेड लगाना शुरू कर दिया है. ताकि यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न होने पाए. हालांकि इस बारे में न तो जिला प्रशासन का अधिकारी और न ही नगर निगम का अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है.

वायरल वीडियो

दरअसल, राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. वहीं, श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की लाइन लग रही है. राजधानी में भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए टोकन बांटे जा रहे हैं.

श्मशान घाटों पर अव्यवस्था
बता दें कि लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में न तो बेड खाली है और ना ही वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. इसके अलावा मरीजों को एंबुलेंस तक नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण लगातार बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं और इन लोगों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लाया जा रहा है, जहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ में नहीं थम रहा कोरोना, 5 दिनों के भीतर 2 हजार से ज्यादा मामले

नगर निगम व जिला प्रशासन भले ही इन घाटों पर लकड़ियों की उपलब्धता का दावा कर रहा है, लेकिन अंतिम संस्कार कराने आने वाले लोगों को लकड़ियों की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details