लखनऊ :भैंसा कुंड बैकुंठ धाम, गुलाला घाट पर बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इन घाटों के चारों तरफ से टिन शेड से घेरना शुरू कर दिया है. लेकिन इस पर विपक्षी दलों ने यूपी सरकार को घेरा है. आप और कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं.
राजधानी लखनऊ के श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में जलती चिताओं का वीडियो बुधवार देर रात्रि वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी श्मशान घाटों के चारों तरफ से टिन शेड लगाना शुरू कर दिया है. ताकि यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न होने पाए. हालांकि इस बारे में न तो जिला प्रशासन का अधिकारी और न ही नगर निगम का अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है.
दरअसल, राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. वहीं, श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की लाइन लग रही है. राजधानी में भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए टोकन बांटे जा रहे हैं.