रामपुर:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बरसात के कारण जिले के रामपुर, ननखड़ी और नागीनाल जैसे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई मकान रहने लायक नहीं बचे हैं. ऐसे मकानों को खाली करके लोग रिश्तेदारों के पास जा रहे हैं या प्रशासन इन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है. प्रशासन के मुताबिक रामपुर में शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल मिलाकर 100 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है. कई घरों में चौड़ी-चौड़ी दरारें आ गई हैं जिसके कारण इन घरों में रहना अब खतरे से खाली नहीं है. शिमला जिले में कई सड़कें टूट चुकी हैं और लैंड स्लाइड के कारण कई सड़कें बंद हैं. बारिश और लैंडस्लाइड के कारण घरों को भी नुकसान पहुंचा है. अब लोगों के पास सरकार से गुहार लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है क्योंकि जिंदगीभर की जमापूंजी बारिश की भेंट चढ़ गई है.
कुदरत के आगे बेबस परिवार: पीड़ितों का कहना है कि तिनका-तिनका जोड़कर उन्होंने आशियाने बनाए थे. धूप, बारिश की परवाह किए बिना कड़ी मेहनत से सेब के बगीचे तैयार किये थे, लेकिन कुदरत का कहर इस कदर बरपा की आंखों के सामने सब कुछ उजड़ गया. ग्रामीण अपने जीवन भर की जमा पूंजी को आंखों के सामने जमींदोज होते देखने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कुदरत के कहर के आगे सब बेबस हैं.
'अब बस सरकार से आस': बड़ावली पंचायत की रहने वाली सूरमा देवी ने बताया कि हमारा घर अब रहने लायक नहीं रहा है. बड़ी मुश्किल से खुद लकड़ी, पत्थर, सरिया पीठ पर ढुलाई करके लाए और मकान खड़ा किया था. घर में चौड़ी-चौड़ी दरारें आ गई हैं, जिसके कारण रात को सो नहीं पा रही हैं क्योंकि घर में रहना खतरे से खाली नहीं है. सूरमा की बेटी रिंका बताती हैं कि उनके मां-बाप ने बड़ी मुश्किल से ये घर बनाया था लेकिन अब घर में बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं. मां किचन में रहने को मजबूर है लेकिन वहां भी रहना खतरे से खाली नहीं है. रिंका के मुताबिक उसके पिता की मौत हो चुकी है और अब वो सरकार से गुहार लगा रही हैं कि उनकी मां की आर्थिक मदद के साथ-साथ उनके रहने का भी बंदोबस्त किया जाए.
ये कहानी सिर्फ रिंका या सूरमा की नहीं है. रामपुर तहसील में कई परिवार ऐसे हैं जिनका सपनों का घर अब तहस नहस हो चुका है. दुर्गा सिंह ने बताया कि उनके दो मकान हैं और दोनों क्षतिग्रस्त हुए हैं. पूरे परिवार ने जीवनभर की कमाई लगाकर मकान खड़ा किया था, लेकिन लैंडस्लाइड के कारण घर को बहुत नुकसान पहुंचा है. वो कहते हैं कि इतनी प्रॉपर्टी छोड़कर कहां जाएं इसलिये सरकार से जमीन और आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं.