गुवाहाटी : असम में अब बाल विवाह में शामिल होने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है. राज्य के बोनागाईगांव जिले में बाल विवाह में शामिल होने के आरोप में पहले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बोंगाईगांव जिले के सुपरिगुरी गांव नंबर 2 निवासी जहीर अली मंडल नाम के एक व्यक्ति को गुरुवार को अपने रिश्तेदार के बाल विवाह में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने भतीजे की शादी में शिरकत की, जिसने कुछ दिनों पहले एक नाबालिग लड़की से शादी की थी. उसे आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया कि बाल विवाह के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी है…इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. हम इस सामाजिक अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई में असम के लोगों का समर्थन मांगते हैं.
पढ़ें : Lithium deposits found in JK: देश में पहली बार जम्मू कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला
असम में बाल विवाह पर कार्रवाई में 235 और लोग गिरफ्तार : असम पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने नाबालिग लड़कियों से शादी करने के आरोप में 235 और लोगों को पकड़ा है जिसके साथ ही अब तक गिरफ्तार हो चुके लोगों की संख्या 2,750 से अधिक हो गयी है. असम पुलिस ने एक बयान में कहा कि अभी तक राज्य में दर्ज 4,135 प्राथमिकियों में कुल 2,763 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि 2019-20 के लिए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, असम में 23 प्रतिशत बाल विवाह और 11 प्रतिशत कम उम्र में मातृत्व प्राप्त करने के कारण मातृ और बाल मृत्यु दर खतरनाक रूप से बढ़ी है. रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि असम में 20-24 उम्र की 31.8 प्रतिशत महिलाओं की शादी नाबालिग उम्र या 18 साल से पहले कर दी गई. यह राष्ट्रीय औसत 23.3 प्रतिशत से भी अधिक था.
पढ़ें : ISRO SSLV-D2 Small Satellite Launch : तीन उपग्रहों के साथ एसएसएलवी ने श्रीहरिकोटा से दूसरी 'विकास उड़ान' भरी
पढ़ें : Heroin recovered in Ferozepur: पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 3 किलो हेरोइन बरामद