नई दिल्ली:केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) अपनी तीव्र गति के कार्य से देश को 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि अपनी आधुनिक, हरित और दक्षतापूर्ण प्रबंधन प्रौद्योगिकियों के साथ विभाग केंद्र और देश की उम्मीदों को पूरा करेगा.
सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली पर अभियंताओं को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में एक है और यह सेंट्रल विस्टा जैसी अहम परियोजनाओं में एक बड़ा योगदान दे रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'सीपीडब्ल्यूडी महज एक विभाग नहीं है, बल्कि यह सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसने सेंट्रल विस्टा, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जैसी अहम परियोजनाओं में बड़ा योगदान दिया है.'