नई दिल्ली :'द केरल स्टोरी' फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अदा शर्मा की ये फिल्म अब सवालों के घेरे में है. 'द केरल स्टोरी' का टीजर सामने आते ही मेकर्स पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के जरिए केरल को बदनाम करने की कोशिश की है. अब 'द केरल स्टोरी' के टीजर पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर के खिलाफ माकपा सांसद ने शाह को लिखा पत्र - the kerala story teaser release
सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पत्र में लिखा है, "यह झूठी जानकारी फैला रहा है जो सार्वजनिक शांति को भंग कर सकता है और केरल को बदनाम करने का इरादा रखता है."
इस फिल्म को लेकर सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पत्र में लिखा है, "यह झूठी जानकारी फैला रहा है जो सार्वजनिक शांति को भंग कर सकता है और केरल को बदनाम करने का इरादा रखता है."
जानकारी के मुताबिक, अब केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को 'द केरल स्टोरी' के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया. केरल पुलिस ने बताया कि डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त को फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. FIR दर्ज करने का आदेश सीएम को भेजी गई शिकायत के बाद दिया गया है. हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच की और इसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी है.