अगरतला:त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Tripura CM Manik Saha) ने दावा किया है कि 2018 से पहले राज्य में सीपीएम की सरकार में आतंक का शासन था और उसकी गलत विचारधारा के कारण कई युवाओं की जान चली गई. सूर्यमणि नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साहा ने कहा, 'कम्युनिस्टों की गलत विचारधारा के कारण कई युवाओं की जान चली गई. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर चल रही है. भाजपा सबको बराबर मानती है. लेकिन कम्युनिस्ट हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति पर चलते हैं.
उन्होंने विस्तार से बताया कि वर्तमान सरकार ने 17 सितंबर से 25 दिसंबर तक पूरे राज्य में सुशासन अभियान क्यों चलाया है. साथ ही उन्होंने 'अमर सरकार' पोर्टल के माध्यम से राज्य के ग्रामीण लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आम समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन कदम उठाएगा, जो 10 दिनों के भीतर इस पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे.