नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट चर्चा में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी इस बार आमने-सामने हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से सीपीएम की मीनाक्षी मुखर्जी नंदीग्राम सीट से चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही हैं.
मीनाक्षी मुखर्जी ने शुक्रवार को नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला और लोगों का आशीर्वाद लिया.
इससे पहले दिन में, भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था.