दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम का संग्राम : सीपीएम उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने दाखिल किया नामांकन - सीपीएम उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नंदीग्राम हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. यहां से राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी मैदान हैं. वहीं, भाजपा ने ममता के पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है. जिसके कारण यह सीट चर्चा में आ गई है और सियासत का अखाड़ा बन गई है. इसी सीट से महागठबंध ने मीनाक्षी मुखर्जी को टिकट दिया है.

मीनाक्षी मुखर्जी
मीनाक्षी मुखर्जी

By

Published : Mar 12, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 2:42 PM IST

नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट चर्चा में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी इस बार आमने-सामने हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से सीपीएम की मीनाक्षी मुखर्जी नंदीग्राम सीट से चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही हैं.

मीनाक्षी मुखर्जी ने शुक्रवार को नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला और लोगों का आशीर्वाद लिया.

सीपीएम उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने दाखिल किया नामांकन

इससे पहले दिन में, भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था.

बता दें कि टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 10 मार्च को अपना नामांकन किया था. इस दौरान वह कथित हमले में घायल हो गई हैं. उन्होंने अपने ऊपर हमला करवाने का आरोप लगया था.

पढ़ें-सरला मुर्मू ने ईमानदारी से स्वीकारा, टीएमसी में समर्पित कार्यकर्ताओं की कमी

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार लेफ्ट फ्रंट, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : Mar 13, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details