दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येचुरी ने सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान - केरल में माकपा की 23वीं कांग्रेस

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की 23वीं कांग्रेस केरल के कन्नूर में शुरू हुई. पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया.

CPMs 23rd Party Congress starts at Kannur
केरल में माकपा की 23वीं कांग्रेस

By

Published : Apr 6, 2022, 5:36 PM IST

कन्नूर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की 23वीं कांग्रेस (CPM 23rd Party Congress) की बुधवार को शुरुआत हुई जिसमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए, येचुरी ने मजदूर वर्ग के सामने आने वाली मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए वाम दलों के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर भी जोर दिया.

येचुरी ने कहा, 'मौजूदा संदर्भ में, वामपंथी एकता को मजबूत करने के लिए वाम दलों के साथ मिलकर काम करना मेहनतकश लोगों, भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य और इसकी संवैधानिक व्यवस्था के सामने आने वाली मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'माकपा सभी वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अलग-थलग करने और हराने के लिए एक साथ आने की अपील करती है.' उन्होंने कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों से अपनी स्थिति को ठीक करने का आग्रह किया.

माकपा की 23वीं कांग्रेस

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व सांप्रदायिकता का मुकाबला केवल असंबद्ध धर्मनिरपेक्षता का समर्थन करके ही किया जा सकता है. प्रतिनिधियों और पार्टी के अन्य नेताओं का स्वागत करते हुए, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनावों में वाम सरकार के लोकप्रिय समर्थन से हतप्रभ संघ परिवार सहित तमाम विरोधी 'विचारहीन हिंसा' का सहारा ले रहे हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने अपने संबोधन में वामपंथ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एकमात्र व्यवहार्य विकल्प के रूप में पेश किया. गौरतलब है कि पार्टी की राज्य इकाई पहली बार 1939 में बनाई गई थी, जिसमें पोलित ब्यूरो के सदस्य एस रामचंद्रन पिल्लई ने झंडा फहराया था. पार्टी कांग्रेस का समापन 10 अप्रैल को होगा.

पढ़ें- संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट हों : येचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details