नई दिल्ली: भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (The Communist Party of India (Marxist) ) ने अपने 23वें कांग्रेस (23rd Congress) के बाद यह घोषणा की है कि आने वाले दिनों में पार्टी का लक्ष्य भाजपा (Bhartiya Janta Party) को देश की सत्ता से बाहर करना होगा. पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury ) ने शुक्रवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा के बढ़ते वर्चस्व को रोकने के लिए सभी वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होना पड़ेगा. सत्तासीन पार्टी के खिलाफ जनजागरण और आंदोलन (Public Awareness And Agitation) खड़ा करना होगा.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीपीएम ने कम से कम सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. उत्तर प्रदेश में सीपीएम केवल चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीपीएम ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी. जबकि पंजाब में वह कांग्रेस को.