दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाकपा सांसद ने राज्यसभा में दिया कामकाज निलंबन नोटिस

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) के लिए कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने पर चर्चा की मांग की.

बिनॉय विश्वम
बिनॉय विश्वम

By

Published : Nov 29, 2021, 9:55 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने सोमवार को सदन में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया और न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP) के लिए कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने पर चर्चा की मांग की.

संसद का शीतकालीन सत्र आज (सोमवार) से शुरू होगा और 23 दिसंबर को समाप्त होगा.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि केंद्र इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए आवश्यक विधेयक लाएगा.

पढ़ें :शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, TMC का इंकार

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार MSP के नए ढांचे पर काम करने के लिए एक समिति का गठन करेगी.

बता दें कि कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 को पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. यह सरकार के एजेंडे में शामिल 26 नए विधेयकों में शामिल है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details