दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद विश्वम का आरोप, सरकारी चैनलों को बंद करना चाहती है प्रसार भारती - प्रसार भारती

भाकपा सांसद विनय विश्वम ने आरोप लगाया है कि सरकारी वित्तपोषित रेडियो, टीवी चैनलों को प्रसार भारती बंद करने के प्रयास में है.

भाकपा सांसद विनय विश्वम
भाकपा सांसद विनय विश्वम

By

Published : Dec 1, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वम ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर प्रसार भारती पर सरकार द्वारा वित्तपोषित रेडियो एवं टेलीविजन चैनलों को बंद करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन माध्यम इनके विकल्प नहीं हो सकते. विश्वम ने पत्र में कहा कि यह गलत विचार है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास इंटरनेट सुविधा हर समय उपलब्ध हो.

भाकपा सांसद ने आरोप लगाया कि प्रसार भारती की ओर से यह निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सरकार द्वारा वित्तपोषित क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय सूचना माध्यमों को बंद किया जाए.

पढ़ें-कमल हासन की मौजूदगी में पूर्व IAS ने थामा एमएनएम का हाथ

उन्होंने कहा कि ऐसा पहला प्रयास 2017 में किया गया जब 769 टेलीविजन चैनलों को बंद कर दिया गया. अब इसी तरह से रेडियो स्टेशनों को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है.

भाकपा सांसद ने यह भी कहा कि केरल में हाल के दिनों में आकाशवाणी की सेवाएं बाधित हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details