दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माकपा की त्रिपुरा इकाई के सचिव गौतम दास का निधन - Tripura unit secretary Gautam Das passes away

माकपा के नेता सचिव गौतम दास का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमण होने पर निधन हो गया. उनके निधन पर त्रिपुरा के सीएम ने शोक वयक्त किया है.

सचिव गौतम दास का निधन
माकपा नेता सचिव गौतम दास का निधन

By

Published : Sep 16, 2021, 5:27 PM IST

अगरतला : माकपा के वरिष्ठ नेता सचिव गौतम दास का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया. गौतम दास 70 वर्ष के थे. उनकी पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है.

वह अगस्त में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें अगरतला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें छह सितंबर को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को सुबह सात बजकर दो मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

सचिव गौतम दास का राजनीतिक जीवन

दास 1968 में पार्टी से जुड़े थे और 1986 में त्रिपुरा राज्य समिति के सदस्य बने. वह 1994 में राज्य सचिवालय के लिए चुने गए और 2018 में पार्टी सचिव बने. दास 2015 में 21वीं पार्टी कांग्रेस में माकपा केन्द्रीय समिति के सदस्य बने. वह 1979 से 2015 तक पार्टी की राज्य इकाई के मुखपत्र और दैनिक देशेर कथा के संपादक भी रहे. वह अगरतला प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.

माकपा के पोलित ब्यूरो ने दास के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की. तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के महासचिव कुणाल घोष ने भी कोलकाता के उस अस्पताल का दौरा किया है जहां दास का निधन हुआ था.

त्रिपुरा सीएम ने शोक किया व्यक्त

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी दास के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया मैं माकपा के राज्य सचिव गौतम दास के निधन से बेहद दुखी हूं. मैं उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना करता हूं. मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.ॉ

इसे भी पढे़ं-ईडी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के परिसरों पर छापा मारा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details