कोलकाता : माकपा उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास (CPIM candidate Srijib Biswas) ने भवानीपुर सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal chief minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जो भवानीपुर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के लिए चुनाव लड़ रही हैं, पहले ही 10 सितंबर, 2021 को अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं.
सोमवार सुबह करीब 11 बजे माकपा उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास जो एक वकील भी हैं, ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल (filed the nomination ) किया.
यह पहली बार है जब बिस्वास कोई चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य के लोग पीड़ित हैं. इसलिए मैं अपने अभियान में उनकी पीड़ा को उजागर करूंगा. चूंकि कांग्रेस भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur by-polls ) में चुनाव नहीं लड़ रही है, इसलिए सीपीआई (एम) ने वहां से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
इससे पहले भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान किया था.