हैदराबाद : सीपीआई के राष्ट्रीय मुख्य सचिव डी. राजा की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई. उन्हें हैदराबाद के कमिनेनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हैदराबाद : सीपीआई नेता डी. राजा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - सीपीआई नेशनल कमेटी की बैठक
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सीपीआई नेशनल कमेटी की बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य सचिव डी. राजा की तबीयत अचनाक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
CPI leader D Raja
चिकित्सकों के मुताबिक, निम्न रक्तचाप (लो बीपी) के कारण सीपीआई नेता की तबीयत बिगड़ी. सीपीआई नेताओं का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है.
बताया जा रहा है कि डी. राजा हैदराबाद के हयतनगर में स्थित मगदुम भवन में आयोजित सीपीआई नेशनल कमेटी की बैठक में भाग ले रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.