दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पराली पर किसानों को बदनाम करना छोड़ अब प्रदूषण पर काम करें सरकारें : अतुल अंजान - अतुल अंजान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की किसान इकाई- अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदूषण का ठीकरा अब केवल किसानों पर नहीं फोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि पराली के कारण प्रदूषण हो रहा है तो जो सरकारें हजारों करोड़ प्रदूषण नियन्त्रण पर खर्च कर रही हैं और पराली प्रबंधन संबंधित रिसर्च पर भी करोड़ों खर्चे जा रहे हैं. ऐसे में यदि कुछ करोड़ का बजट किसानों के बीच खर्च किया जाए और उन्हें अनुदान दिया जाए तो वह पराली प्रबंधन में निश्चित रूप से सरकार का सहयोग करेंगे. पढ़िए ईटीवी संवाददाता अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट...

अतुल अंजान
अतुल अंजान

By

Published : Nov 15, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:06 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केजरीवाल सरकार को फटकार लगाए जाने और पर्याप्त इंतजाम के साथ विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया. इस पर केंद्र सरकार की तरफ से यह कहा गया कि दिल्ली के प्रदूषण में केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही पराली जलाने के कारण है. बाकी प्रदूषण धूल, उद्योग,वाहन व अन्य कारणों से है. किसान संगठन पहले ही इस बात को दोहराते रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए जवाब से किसान नेताओं द्वारा कही गई बात सच साबित हो गई है.

बता दें कि किसान संगठन लगातार इस बात पर आपत्ति जताते रहे हैं कि प्रदूषण की अन्य प्रमुख वजहों पर चर्चा को छोड़ कर हर साल सिर्फ पराली जलाने को ही सबसे बड़ा मुद्दा बता दिया जाता है और इसके बहाने किसानों को बदनाम करने की साजिश होती है. सोमवार को भी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में पराली जलाने का मुद्दा सबसे प्रमुख था लेकिन केंद्र सरकार ने इसका खंडन किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल सरकार की खिंचाई कर दी थी.

इसी मामले पर अखिल भरतीय किसान सभा (CPI) के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदूषण का ठीकरा अब केवल किसानों पर नहीं फोड़ा जाएगा. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए विज्ञापन में कहा जा रहा था कि उन्होंने भरतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के साथ मिलकर एक ऐसा कीटनाशक तैयार कर लिया है जो न केवल पराली को खेतों में ही गला देता है बल्कि मिट्टी की उर्वरक क्षमता को भी बढ़ाता है. यदि यह प्रमाणिक नहीं है तो तुरंत केजरीवाल सरकार के उस विज्ञापन पर रोक लगा देनी चाहिए.

हालांकि प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी को किसान नेता भी पूरी तरह नहीं नकारते. अतुल अंजान ने कहा कि यदि पराली के कारण प्रदूषण हो रहा है तो जो सरकारें हजारों करोड़ प्रदूषण नियन्त्रण पर खर्च कर रही हैं और पराली प्रबंधन संबंधित रिसर्च पर भी करोड़ों खर्चे जा रहे हैं. ऐसे में यदि कुछ करोड़ का बजट किसानों के बीच खर्च किया जाए और उन्हें अनुदान दिया जाए तो वह पराली प्रबंधन में निश्चित रूप से सरकार का सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें - पराली को लेकर बिना किसी तथ्यात्मक आधार के हल्ला मचाया जा रहा : सुप्रीम काेर्ट

देश में 70 फीसदी से ज्यादा लघु और सीमांत किसान हैं, जिनके पास 2 एकड़ या उससे कम जमीन है और वह पराली प्रबंधन का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं. इसके अलावा उनके पास न ही एक फसल काटने के बाद इतना समय होता है कि वह प्रबंधन संबंधित प्रक्रिया में लग सकें. उन्हें अगले फसल के लिए खेत भी तैयार करने होते हैं. ऐसे में यदि कटाई से पहले ही किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से पराली प्रबंधन का खर्च भुगतान कर दिया जाए तो किसान पराली जलाना बंद कर देगा.

वहीं केंद्र सरकार भी जब यह मान चुकी है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का 90 प्रतिशत कारण कल कारखाने, वाहन और धूल हैं तो बेहतर होगा अब दिल्ली सरकार किसानों को बादनाम करने की बजाय उन कारणों पर काम करना शुरु करे.

सीपीआई के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वाहनों से होने वाला प्रदूषण एक बड़ा विषय है जिसे सरकारें लगातार अनदेखा कर रही हैं. जिन जगहों पर सार्वजनिक वाहन की सहज उपलब्धता है वहां भी लोग निजी वाहन का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि आज लोग सांस के रूप में जहर ले रहे हैं लेकिन निजी वाहन रखना स्टेटस सिम्बल बन गया है. अतुल अंजान ने आगे कहा कि एनसीआर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी ईंट के भट्ठियाँ हैं जिनसे बड़ी मात्रा में प्रदूषण होता है. सरकार को इन तमाम कारणों पर नियन्त्रण लगाना होगा तभी प्रदूषण के स्तर को नीचे लाया जा सकेगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:06 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details