तिरुवनंतपुरम: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की केरल राज्य कार्यकारिणी ने पार्टी की जिला समितियों को उन उम्मीदवारों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, जिन्हें विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है. पार्टी कार्यकारिणी ने बुधवार को बैठक कर जिला समितियों से कहा कि प्रत्येक जिले में सीपीआई ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची प्रस्तुत करें.
बैठक में इस बार लगातार तीन बार चुनाव लड़ चुके नेताओं को चुनाव में नहीं उतारने का फैसला लिया गया है. पार्टी समिति ने उम्मीदवारों के चयन के समय मानदंडों का कड़ाई से पालन करने का भी निर्णय लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार केरल विधानसभा चुनाव में पिनारई विजयन की सरकार में मंत्री सीपीआई नेता वी एस सुनील कुमार, पी थिलोथमैन, और के राजू को टिकट नहीं मिलेगा.
ताजा मानदंड पार्टी के उन सामान्य मानदंडों के अलावा है जिनमें लगातार दो बार चुनाव लड़ा चुके लोगों को फिर से उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है. हालांकि, जीत सुनिश्चित करने वाले कुछ उम्मीदवारों को छूट दी जा सकती है. इस संबंध में आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली स्टेट काउंसिल की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.