कुचामनसिटी.राजस्थान के कुचामनशहर में पिछले लंबे समय से सड़कों और हाईवे पर लावारिस घूम रहे गोवंश को विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने सोमवार को एडीएम-एसडीएम कोर्ट परिसर लाकर छोड़ दिया. नेता प्रतिपक्ष ने करीब एक महीने तक स्टेशन रोड स्थित स्वयं की फैक्ट्री में इन गोवंश को रखा और इनके चारे-पानी की व्यवस्था की.
समस्त हिंदू समाज और हिंदू संगठनों के माध्यम से कुचामन में सड़कों पर लावारिस घूम रहे निराश्रित गोवंश को चराने के लिए कुचामन एसडीएम कार्यालय में पहुंचाया गया है. नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि प्रशासन को बार-बार ज्ञापन और पत्र देकर गोचर भूमि मुक्त करवाने की मांग की गई, लेकिन इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में 9 अक्तूबर को उपखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.