दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh News बालोद में हाइवा ने 13 मवेशियों को कुचला, 11 की मौत - Arjunda Police Station Tikri Village

Haiwa crushed cows in Balod छत्तीसगढ़ के बालोद में हाइवा ने सड़क पर बैठे 13 मवेशियों को कुचल दिया. 11 मवेशियों की मौत हो गई. 2 गायों की हालत नाजुक है. पशुप्रेमियों में काफी आक्रोश है. Balod Cows Died

Haiwa crushed cows in Balod
बालोद में हाइवा ने गायों को कुचला

By

Published : May 2, 2023, 10:31 AM IST

Updated : May 2, 2023, 10:44 AM IST

बालोद:जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां हाइवा चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों पर क्रूरता दिखाई और उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया. 13 मवेशियों को हाइवा ने कुचल दिया. 11 मवेशियों की मौत हो गई. 2 मवेशियों की हालत नाजुक है. ग्रामीण उनका इलाज करा रहे हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.घटना के बाद गौ सेवकों में काफी आक्रोश है.

हाइवा ने गायों को कुचला: घटना देर रात 3 बजे की बताई जा रही है. टिकरी सिकोसा मार्ग पर देर रात कई मवेशी सड़क पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक हाइवा वहां से गुजरा. टिकरी गांव पहुंचते ही हाइवा ने रास्ते पर बैठे 13 मवेशियों को रौंद दिया. इस घटना में 11 मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 2 मवेशियों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और राहत बचाव और मवेशियों का उपचार शुरू कराया.

Bilaspur : झूठी FIR करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

हाइवा की तलाश जारी: पूरे मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गई है. हाइवा की तलाश शुरू कर दी गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात रेत की सप्लाई करने वाले हाइवा चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घटना से नाराज गौ सेवक इस मामले को लेकर आज प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप सकते हैं.

गौठानों के बाद भी सड़क पर मवेशी क्यों ?:मवेशियों के लिए सरकारें बड़ी बड़ी बातें तो करती है लेकिन धरातल में यह सब शून्य साबित होता है. दूसरी तरफ गौ मालिक भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह छुपाते हैं. जरूरत के समय मवेशियों को घर में रखा जाता है बाकी समय उसे बाहर छोड़ दिया जाता है जिसके कारण भी कई दुर्घटनाएं होती है. इससे मवेशियों के साथ साथ रोड पर आने जाने वाले राहगीरों की जान भी खतरे में रहती है.

Last Updated : May 2, 2023, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details