दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो से गौ तस्करी, गाड़ी के अंदर मिली 4 जिंदा गायें, तस्कर फरार - gurugram hindi news

हरियाणा के गुरुग्राम जिले से गौ तस्करी (Cow Smuggling in Gurugram) की चौंकाने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर जिंदा गायों की तस्करी कर रहे थे. गौ रक्षक दल से जुड़े कुछ लोगों ने उनका पीछा किया तो उनके ऊपर फायरिंग भी की. काफी दूर जाकर रास्ते में गाड़ी छोड़कर फरार हो गये.

cow smuggling from scorpio
Cow Smuggling in Gurugram

By

Published : May 30, 2023, 9:56 AM IST

Updated : May 30, 2023, 10:23 AM IST

हरियाणा में स्कॉर्पियो से गाय की तस्करी

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से गौ तस्करी (Cow Smuggling in Gurugram) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कॉर्पियो गाड़ी से गौ तस्करी की जा रही थी. गौ तस्करों ने स्कॉर्पियो के अंदर 3 जिंदा गाय और एक बछड़े को ठूंस-ठूंस भरा था. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने जब इनका पीछा किया तो तस्कर भागने लगे. गाड़ी का टायर फटने के बाद भी तस्कर काफी दूर तक तेज रफ्तार में भगाते रहे. बाद में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए.

हैरानी की बात ये है कि जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से गायों को तस्कर ले जा रहे थे उसके शीशे पर पुलिस का स्टीकर लगा है. बताया जा रहा है कि गौ रक्षक दल और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि झज्जर की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आ रही है, जिसके अंदर गाय भरी हुई हैं. इस सूचना पर केएमपी एक्सप्रेसवे पर फारुखनगर टोल नाके के पास गौ रक्षक उस गाड़ी का पीछा करने लगे. इस दौरान गौ तस्करों ने फायरिंग भी की. गाड़ी भगाते समय डिवाइडर पर चढ़ने से स्कॉर्पियो के टायर फट गए. इसके बावजूद आरोपी काफी दूर तक गाड़ी को दौड़ाते रहे.

स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है.

काफी दूर भागने के बाद आरोपी सड़क पर स्कॉर्पियो को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फायरिंग करते हुए भाग गये. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 3 जिंदा गाय और एक बछड़ा बरामद किया गया. गाड़ी के अंदर 2 गोली के खोल भी पाए गए हैं. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने घटना की जानकारी तुरंत गुरुग्राम पुलिस को दी. जिसके बाद डायल 112 के साथ-साथ फारूखनगर पुलिस स्टेशन से भी एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोली के खोल को अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी में भरी गई जिंदा गायों को गौशाला भिजवाया गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार करेगी गौ रक्षा संगठन का गठन, बीजेपी विधायक बोले- सबके हितों में होता है कानून का फैसला

Last Updated : May 30, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details