गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से गौ तस्करी (Cow Smuggling in Gurugram) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कॉर्पियो गाड़ी से गौ तस्करी की जा रही थी. गौ तस्करों ने स्कॉर्पियो के अंदर 3 जिंदा गाय और एक बछड़े को ठूंस-ठूंस भरा था. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने जब इनका पीछा किया तो तस्कर भागने लगे. गाड़ी का टायर फटने के बाद भी तस्कर काफी दूर तक तेज रफ्तार में भगाते रहे. बाद में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए.
हैरानी की बात ये है कि जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से गायों को तस्कर ले जा रहे थे उसके शीशे पर पुलिस का स्टीकर लगा है. बताया जा रहा है कि गौ रक्षक दल और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि झज्जर की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आ रही है, जिसके अंदर गाय भरी हुई हैं. इस सूचना पर केएमपी एक्सप्रेसवे पर फारुखनगर टोल नाके के पास गौ रक्षक उस गाड़ी का पीछा करने लगे. इस दौरान गौ तस्करों ने फायरिंग भी की. गाड़ी भगाते समय डिवाइडर पर चढ़ने से स्कॉर्पियो के टायर फट गए. इसके बावजूद आरोपी काफी दूर तक गाड़ी को दौड़ाते रहे.