दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 10, 2022, 7:30 AM IST

ETV Bharat / bharat

गौ तस्करों ने 22 किलोमीटर तक बिना पहिए के दौड़ाया ट्रक, देखें वीडियो

साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार सुबह-सुबह गौ तस्करों ने जमकर आतंक (cow smugglers in Gurugram) मचाया. ये गौ तस्कर, अल-सुबह बिना टायर की गाड़ी को शहर भर में दौड़ाकर गायों को चलती गाड़ी से फेंकते चले गए, जिसका वीडियो वायरल हुआ है.

cow smugglers Gurugram viral video
गौ तस्करों ने दौड़ाई बिना टायर की गाड़ी

गुरुग्राम (हरियाणा) : अमूमन हमने फिल्मों में देखा होगा कि पुलिस कैसे अपराधियों का पीछा करती है. ठीक वैसा ही नजारा शनिवार अल-सुबह साइबर सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर देखने को मिला, जहां गौ तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को शहर भर में 22 किलोमीटर तक (cow smugglers in Gurugram) दौड़ाया. इतना ही नहीं इस दौरान तस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को भी नीचे फेंक दिया. अंत में 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने पांच गौ तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन दो तस्कर भागने में कामयाब हो गए.

गुरुग्राम में गौ तस्करों का आतंक

दरअसल, साइबर सिटी गुरुग्राम में गायों से भरी एक गाड़ी का जब गौ रक्षक पीछा कर रहे थे, तो उस दौरान अपने बचाव के लिए गौ तस्करों ने शहर भर में कुछ इस तरह का आतंक फैलाया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली बॉर्डर से जब ट्रक गुरुग्राम में घुसा तो गौ रक्षकों ने तुरंत अपनी गाड़ियां गौ तस्करों के पीछे लगा दीं. इसके बाद गौ रक्षकों ने गौ तस्करों के वाहन का एक टायर पंचर कर दिया. इसके बाद गौ तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे और चलती हुई गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर (cow smugglers Gurugram viral video) दिया. करीब 22 किलोमीटर तक इसी तरह ये गौ तस्कर भागते रहे और चिंगारी छोड़ती हुई गाड़ी को सड़कों पर दौड़ाते रहे. करीब 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद पांच गौ तस्करों को सोहना रोड पर घामड़ोज टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें-महिला पैसेंजर को किया था 'किस', 7 साल बाद कोर्ट ने भेजा जेल, जुर्माना भी लगाया

इन तस्करों की गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां बरामद हुई हैं. मामले की जानकारी मिलते ही भोंडसी पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और अवैध तमंचे को कब्जे में लेकर पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में गौ तस्करों ने इस तरह का आतंक फैलाया हो. इससे पहले भी कई बार गौ तस्करों ने गौ रक्षकों पर हमला किया है और वे इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कानून और गौ सेवा आयोग बनाया हुआ है. उसके बावजूद इस तरह के अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details