गुरुग्राम (हरियाणा) : अमूमन हमने फिल्मों में देखा होगा कि पुलिस कैसे अपराधियों का पीछा करती है. ठीक वैसा ही नजारा शनिवार अल-सुबह साइबर सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर देखने को मिला, जहां गौ तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को शहर भर में 22 किलोमीटर तक (cow smugglers in Gurugram) दौड़ाया. इतना ही नहीं इस दौरान तस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को भी नीचे फेंक दिया. अंत में 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने पांच गौ तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन दो तस्कर भागने में कामयाब हो गए.
दरअसल, साइबर सिटी गुरुग्राम में गायों से भरी एक गाड़ी का जब गौ रक्षक पीछा कर रहे थे, तो उस दौरान अपने बचाव के लिए गौ तस्करों ने शहर भर में कुछ इस तरह का आतंक फैलाया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली बॉर्डर से जब ट्रक गुरुग्राम में घुसा तो गौ रक्षकों ने तुरंत अपनी गाड़ियां गौ तस्करों के पीछे लगा दीं. इसके बाद गौ रक्षकों ने गौ तस्करों के वाहन का एक टायर पंचर कर दिया. इसके बाद गौ तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे और चलती हुई गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर (cow smugglers Gurugram viral video) दिया. करीब 22 किलोमीटर तक इसी तरह ये गौ तस्कर भागते रहे और चिंगारी छोड़ती हुई गाड़ी को सड़कों पर दौड़ाते रहे. करीब 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद पांच गौ तस्करों को सोहना रोड पर घामड़ोज टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया.