रांची/कोडरमा: वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान ड्राइवर की सूझबूझ से एक हादसा टला है. रांची से लौटते वक्त कोडरमा स्टेशन के आगे ट्रैक पर गाय खड़ी थी. जानवर को देखते ही ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी. इसकी वजह से एक हादसा टल गया. धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष झा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोडरमा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर यह घटना घटी है. उन्होंने कहा कि अक्सर ट्रैक पर जानवर चले आते हैं. इस दौरान ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ता है. यह सामान्य बात है.
Vande Bharat Trial Run: वंदे भारत के रूट पर आई गाय, ड्राइवर की होशियारी से टला हादसा
रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान ट्रैक पर गाय आ गई. ड्राइवर की सजगता के कारण एक हादसा टल गया.
आपको बता दें कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में भैंस का झुंड आ गया था. ट्रेन से टकराने की वजह से चार भैंसों की मौत हो गई थी. इसकी वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हुआ था. बाद में ट्रैक से भैंस के शवों को हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया था.
आज पटना से सुबह 06:55 बजे वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ. यह ट्रेन करीब 12 बजकर 40 मिनट पर कई स्टेशनों पर रूकते हुए रांची पहुंची. इस दौरान तमाम स्टेशनों पर ट्रेन के सेल्फी लेते लोग नजर आए. कई स्टेशनों पर भाजपा के नेताओं ने स्वागत भी किया. इस ट्रायल रन के दौरान इस बात की भी जोर शोर से चर्चा हो रही है कि हजारीबाग के सासंद जयंत सिन्हा ने कोडरमा स्टेशन से बरकाकाना तक इस ट्रेन से कैसे सफर कर लिया. क्योंकि यह ट्रेन कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रायल रन पर थी. रांची स्टेशन पहुंचने पर भी इस ट्रेन के भीतर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था. लेकिन बाद में सिर्फ मीडिया को कवरेज के लिए ट्रेन के अंदर जाने दिया गया.
इन मामलों को छोड़ दें तो वंदे भारत ट्रेन को लेकर रांची से पटना के बीच सफर करने वाले लोग बेहद उत्साहित नजर आए. यह हाई स्पीड ट्रेन महज छह घंटे में रांची से पटना और पटना से रांची के बीच की दूरी तय करेगी. ट्रायल रन के पहले दिन सिर्फ कोडरमा वाली घटना को छोड़कर सबकुछ ठीकठाक रहा.