दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवोवैक्स को 10-15 दिनों में बूस्टर के रूप में मंजूरी मिल जाएगी : आदर पूनावाला - कोविड19 रोधी बूस्टर खुराक

कोरोना की रोकथाम के लिए कोवोवैक्स बूस्टर खुराक अगले 10 से 15 दिनों में मिल जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसका खुलासा किया.

Covax will be approved as a booster in 10-15 days: Adar Poonawalla (file photo)
कोवोवैक्स को 10-15 दिनों में बूस्टर के रूप में मंजूरी मिल जाएगी : आदर पूनावाला (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 9, 2023, 12:52 PM IST

पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने कहा है कि उनके कोवोवैक्स टीके को अगले 10 से 15 दिनों में कोविड-19 रोधी बूस्टर खुराक के तौर पर मंजूरी मिल जाएगी. पूनावाला ने रविवार को यहां भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि टीका कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के खिलाफ बहुत असरदार है.

राज्यों और जिलों को कोविशील्ड टीके नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास आपूर्ति के लिए टीके का पर्याप्त भंडार है. उन्होंने कहा, 'कोवोवैक्स को अगले 10-15 दिनों में बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी मिल जाएगी. यह वास्तव में सबसे अच्छा बूस्टर है क्योंकि यह कोविशील्ड की तुलना में ओमीक्रॉन के खिलाफ बहुत असरदार है.'

पूनावाला ने कहा कि हर कोई भारत की ओर आशा की नजर से देख रहा है, न केवल स्वास्थ्य सेवा के मामले में बल्कि इसलिए कि देश एक विशाल और विविध आबादी की देखभाल करने में कामयाब रहा है और इसने कोविड-19 महामारी के दौरान 70 से 80 देशों की मदद भी की. उन्होंने कहा, 'यह सब हमारी केंद्र सरकार, हमारी राज्य सरकारों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, निर्माताओं के नेतृत्व के कारण संभव हुआ, जिन्होंने एक लक्ष्य के लिए मिलकर काम किया.'

ये भी पढ़ें- चीन में आज से विदेशी यात्रियों के लिए COVID-19 यात्रा प्रतिबंध समाप्त

इस अवसर पर, पूनावाला को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों डॉ पंतंगराव कदम मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम पश्चिमी महाराष्ट्र के दिवंगत मंत्री और शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज कदम की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था. बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 28 दिसंबर 2021 को कोवोवैक्स को वयस्कों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details