दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - crpf jawan

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jun 8, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन के पास आज अचानक आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

2. तेलंगाना में लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा

तेलंगाना में लॉकडाउन 10 दिन और बढ़ा दिया गया है. अभी दोपहर 1 बजे तक जो रियायत मिल रही थी.अब शाम 5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.

3. उत्तराखंड : एसटीएफ ने किया 250 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश

उत्तराखंड STF ने 250 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा किया है. पावर बैंक नामक एप के माध्यम से ये साइबर ठग 15 दिन में पैसे डबल करने का लालच देते थे.

4. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लंबित चुनाव सुधारों को लेकर कानून मंत्री को लिखा पत्र

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने लंबित चुनाव सुधार प्रस्तावों पर सरकार को पत्र लिखा. तेजी से कदम उठाने का अनुरोध किया. लंबित चुनाव सुधारों में मतदाता सूची से आधार को जोड़ने, शपथ पत्र में गलत सूचनाएं देने वाले उम्मीदवारों के लिए जेल की लंबी सजा का प्रावधान किए जाने की मांग.

5. ग्रेटर नोएडा के केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में साइट-सी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल फैक्टरी में अचानक आग लग गई. एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया है.

6. जब कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश

राजस्थान के अजमेर में एक कोबरा का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने कुछ ऐसा कि आस-पास के लोग हैरान हो गए. कोबरा की वो हरकत कैमरे में कैद भी हुई.

7. सीआरपीएफ जवान ने साथी को गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या

झारखंड के चतरा में एक सीआरपीएफ जवान ने पहले तो अपने साथी को मौत के घाट उतारा और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

8. नवाज से मिलने तो गया नहीं था, पीएम से मिलने में क्या हर्ज : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. उसके कुछ ही देर बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम के साथ भेंट को लेकर सियासी अटकलों को खारिज कर दिया.

9. केंद्र ने कहा, गरीबों के टीकाकरण में इलेक्ट्रॉनिक वाउचर करेंगे मदद

केंद्र ने संशोधित दिशा-निर्देशों में मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित गैर-हस्तांतरणीय इलेक्ट्रॉनिक वाउचर के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि लोग निजी केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर सकें.

10. कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता

मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोवीशील्ड वैक्सीन की 10 हजार डोज गायब हो गई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि ये वैक्सीन जिस हॉस्पिटल के नाम पर खरीदी गईं थी वो हॉस्पिटल भी गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details