नई दिल्ली :कोविन एप में तकनीकी समस्या के कारण महाराष्ट्र में कोविड-19 टीकाकरण को 18 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
इससे पहले देशभर में शनिवार को 3,352 सत्र स्थलों पर 1.90 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया और अब तक टीका लगाये जाने के बाद किसी को अस्पताल में भर्ती किये जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है. सरकार ने यह बात कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के व्यापक टीकाकरण अभियान के पहले दिन कही.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पहले दिन कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया.
उन्होंने कहा कि 3,352 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये जहां 1,91,181 लाभार्थियों को टीका लगाया गया.