दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में कोरोना से रिकॉर्ड 96 मौतें, सरकार सख्त- केवल पांच घंटे ही खुलेंगी आवश्यक दुकानें - mamata

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आज पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में रिकॉर्ड 96 लोगों की मौत हुई. इसी बीच राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देखते हुए पश्चिम बंगाल में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. नए दिशा- निर्देशों के अनुसार दुकानें कुछ ही घंटों के लिए खुलेंगी.

mamata
mamata

By

Published : Apr 30, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 10:15 PM IST

कोलकाता : कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इन नए दिशा- निर्देशों के अनुसार कुछ ही घंटों तक दुकाने को खोला जाएगा. बता दें कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 13,932 लोग बीमारी से उबरे हैं. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,13,624 है.

दिशा- निर्देश

जानकारी के अनुसार 24 घंटे में सिर्फ 5 घंटे ही दुकाने खुलेंगी. अगले आदेश तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और बार, जिम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे.

वहीं, दुकानें सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी.

पढ़ें :-कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से 96 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन में रिकॉर्ड 17,411 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,23,366 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 28 कोलकाता से और 20 उत्तर 24 परगना जिले से हैं.

Last Updated : Apr 30, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details