दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई : सरकार - corona virus

भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई है तथा शनिवार को 77.25 लाख खुराक दी गई. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

vaccine
vaccine

By

Published : Sep 18, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई है तथा शनिवार को 77.25 लाख खुराक दी गई.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतिम 10 करोड़ खुराक सिर्फ 11 दिनों में दी गई. मंत्रालय ने कहा, एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 80 करोड़ (80,33,75,147) के स्तर को पार कर गया. आज शाम सात बजे तक 77.25 लाख (77,25,076) से अधिक खुराक दी गई.

बयान के अनुसार देर रात तक दिन के लिए अंतिम आंकड़ों के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 80 करोड़ खुराक की उपलब्धि के लिए देश को और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी.

पढ़ें :-2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन पर BJP नेता बोले, कोविड से लड़ाई में सभी एकजुट

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 60,03,94,452 पहली खुराक और 20,29,80,695 दूसरी खुराक दी गयी.

मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड से बचाने के लिए एक औजार के रूप में टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details