पुरी: भगवान जगन्नाथ के भक्तो को अब ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दोनों टीका लगाए होने के प्रमाण (Covid Vaccination Certificate) पत्र या RTPCR COVID-नेगेटिव रिपोर्ट के बिना प्रवेश करने की अनुमति होगी. पूरी प्रशासन ने सोमवार को इसकी घोषणा की है.
अधिकारियों ने कहा कि घटते COVID-19 के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले, भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए 72 घंटों के भीतर दोनों टीका लगे होने के प्रमाण पत्र या RTPCR-negative रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य था. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा जारी एक नए आदेश में कहा गया है कि भक्तों को रविवार को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी.