नई दिल्ली:आजादी के अमृत महोत्सव(COVID Vaccination Amrit Mahotsava) के रूप में 75 दिनों से चल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान (covid 19 vaccination campaign) शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस महोत्सव के दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र की 27 प्रतिशत आबादी को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई गई है. 15 जुलाई को कार्यक्रम शुरू होने से पहले केवल 8 प्रतिशत आबादी ने हीबूस्टर डोज ली थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोविड की बूस्टर खुराक कोराना महामारी (COVID 19 pandemic) में सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण है. कोरोना की बूस्टर डोज लेने से वायरस के फैलने का खतरा कम होता है. यह बीमारी होने का जोखिम और मृत्यु का खतरा भी कम करती है. कोविड की बूस्टर डोज देने का अभियान 15 जुलाई को युद्ध स्तर पर शुरू किया गया था. जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वयस्क आबादी (18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों) को बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया था.