नई दिल्ली :दिल्ली स्थित AIIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में सर्जरी और भर्ती करवाने के लिए अब कोरोना टेस्ट अनिवार्य नहीं होगा. पहले अनिवार्य की गई कोविड-19 की जांच की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया गया है. राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने यह फैसला लिया है.
अब AIIMS में सर्जरी और भर्ती के लिए नहीं करानी पड़ेगी कोरोना जांच - AIIMS for surgery and admission
पहले AIIMS ने मरीजों को भर्ती करने और वैकल्पिक सर्जरी शुरू करने का फैसला लिया था. एम्स ने दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एम्स के सभी सेंटर खोलने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक, प्राइवेट और जनरल वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. हालांकि मरीजों को स्टाफ की अवेलेबिलिटी के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी.
पढ़ेंः पूर्वांचलवालों को इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा दिल्ली, जानें गोरखपुर AIIMS की खासियतें
पहले AIIMS ने मरीजों को भर्ती करने और वैकल्पिक सर्जरी शुरू करने का फैसला लिया था. एम्स ने दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एम्स के सभी सेंटर खोलने का आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक, प्राइवेट और जनरल वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. हालांकि मरीजों को स्टाफ की अवेलेबिलिटी के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी.
वहीं एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर डीके शर्मा ने एक आदेश में कहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और किसी भी छोटी या बड़ी सर्जिकल इंटरवेंशनल नॉन इंटरवेंशनल प्रोसिजर और इमेजिंग से पहले नियमित कोविड-19 जांच बंद करने का निर्णय लिया गया है.