नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि करोना वायरस की वजह से अभी तक दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. लेकिन अब संक्रमण के मामले कम होने के बाद सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब दिल्ली में बाज़ार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे.
Delhi Unlock : सोमवार से पाबंदियां खत्म, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान - Arvind Kejriwal
दिल्ली में कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदियों में लगातार ढील दी जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि अब दिल्ली में बाजार सामान्य समय तक खुल सकेंगे.
कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद दिल्ली में बाजारों के लिए समय सीमा खत्म कर दी गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 48 लोग डिस्चार्ज हुए. जबकि पॉजिटिविटी दर 0.03% है. वर्तमान में दिल्ली में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 430 हैं.
दिल्ली में कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदियों में लगातार ढील दी जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि अब दिल्ली में बाजार सामान्य समय तक खुल सकेंगे. अनलॉक के बाद से अभी तक दिल्ली के बाजारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले कम होने की वजह से यह फैसला लिया गया है.