दौसा.राजस्थान के दौसा जिले में 6 महीने के बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिससे जिलावासियों में दहशत का माहौल है. वहीं, दौसा के 48 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जयपुर में उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर को मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इसी बीच बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा शाम पांच बजे मेडिकल विभाग के आलाधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे. बैठक सीएमओ में होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम कोरोना मैनेजमेंट को लेकर इस बैठक में अहम निर्देश देंगे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि शख्स की 4 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे दौसा जिला चिकित्सालय में दिखाया था, लेकिन मरीज को सांस लेने में अधिक दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने मरीज को जयपुर टीबी सेंटर में 5 दिसंबर को भर्ती करा दिया. उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर 14 दिसंबर को डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी, लेकिन इसके बाद फिर से 18 दिसंबर की रात उसे तकलीफ होने पर 19 दिसंबर को टीबी सेंटर जयपुर में भर्ती कराया गया.