दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप - पानीपत अस्पताल कोरोना मरीज परिजन रोए

हरियाणा के पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों की ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया. पढ़ें विस्तार से...

ऑक्सीजन मांग रहे मरीजों के परिजन
ऑक्सीजन मांग रहे मरीजों के परिजन

By

Published : Apr 27, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 4:40 PM IST

पानीपत : हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां ऑक्सीजन की कमी के बाद मरीजों के परिजन इधर-उधर भागते नजर आए. मरीजों के परिजन हाथ जोड़कर, रोते-रोते सिर्फ ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं.

ऑक्सीजन मांग रहे मरीजों के परिजन

तस्वीरें पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल की हैं, जहां उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों के परिजनों को पता लगा कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. परिजन रो-रोकर सरकार से मदद की गुहार लगाने लग गए. बता दें कि, उत्तर भारत का एक सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट पानीपत में ही है, फिर भी जिले में ऐसे हालात हैं.

अस्पताल के बाहर सरकार से मदद की गुहार लगा रही ये महिलाएं सरकार से ऑक्सीजन मांग रही हैं क्योंकि वेंटिलेटर पर इनके परिजन जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, एक रिटायर फौजी अपनी पत्नी के लिए, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया.

पढ़ें-कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

हालात यहां तक आ गए कि कुछ महिलाएं बेबस होकर बेहोश हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन से मिलने गए थे, लेकिन प्रशासन ने भी हाथ उठा दिए. मौके पर मीडिया पहुंची तो महिलाएं सरकार से ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गई.

वहीं अस्पताल प्रबंधन कह रहा था कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, ऑक्सीजन है, लेकिन परिजनों का ये आरोप था कि अस्पताल के मैनेजमेंट ने ही उन्हें बोला था कि ऑक्सीजन की कमी है, अपने मरीजों को ले जाओ. मीडिया ने ये बात अधिकारियों तक पहुंचाई तो, आनन-फानन में ऑक्सीजन के बड़े ड्रम अस्पताल में भेजे गए.

Last Updated : Apr 27, 2021, 4:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details