पानीपत : हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां ऑक्सीजन की कमी के बाद मरीजों के परिजन इधर-उधर भागते नजर आए. मरीजों के परिजन हाथ जोड़कर, रोते-रोते सिर्फ ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं.
तस्वीरें पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल की हैं, जहां उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों के परिजनों को पता लगा कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. परिजन रो-रोकर सरकार से मदद की गुहार लगाने लग गए. बता दें कि, उत्तर भारत का एक सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट पानीपत में ही है, फिर भी जिले में ऐसे हालात हैं.
अस्पताल के बाहर सरकार से मदद की गुहार लगा रही ये महिलाएं सरकार से ऑक्सीजन मांग रही हैं क्योंकि वेंटिलेटर पर इनके परिजन जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, एक रिटायर फौजी अपनी पत्नी के लिए, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया.