महाराष्ट्र :देश में कोरोना का कहर हर दिन नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. देश की औद्योगिक नगरी मुंबई में हालात काफी गंभीर है. महाराष्ट्र राज्य के पुणे में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बता दें, पुणे शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की बेहद कमी देखी जा रही है.
कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के एक अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए प्रदर्शन तक कर रहे हैं. पुणे जिले में कोरोना मरीजों के रिश्तेदार रेमडेसिविर की मांग करते हुए कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन तक कर रहे हैं. लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं. अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए 3 दिन से इंजेक्शन ढूंढ रही एक महिला ने बताया कि अस्पताल ने कहा है कि इंजेक्शन हमें ही लाना होगा.
वहीं, रेमडेसिविर की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन को देखते हुए पुणे के एडिशनल कलेक्टर विजय देशमुख ने कहा कि हमारे यहां लगभग 45,000 इंजेक्शन की मांग है. हमें 3-4 दिन पहले 3,000 इंजेक्शन मिले हैं. कल हमें लगभग 1,200 इंजेक्शन मिले थे. हम इंजेक्शन का स्टॉक बराबर बांट रहे हैं. हम कंपनियों से बात कर रहे हैं. 4-5 दिनों में स्थिति बेहतर हो जाएगी.