चंडीगढ़ : इटली से भारत लौटा युवक ओमीक्रोन संक्रमित (Chandigarh youth omicron infected) पाया गया है. अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे 20 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित (Chandigarh Omicron Case) होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही चंड़ीगढ़ में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर सुमन सिंह (Chandigarh Health Director Suman Singh) ने फोन पर बताया, 'वह इटली में रह रहा था. हाल में वह अपने रिश्तेदारों से मिलने यहां आया था. जीनोम अनुक्रमण की उसकी रिपोर्ट 11 दिसंबर को देर रात मिली और इसमें ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.'
युवक ने टीके की खुराक ले रखी है और वह फिलहाल सांस्थानिक पृथकवास (institutional quarantine) में है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि व्यक्ति 22 नवंबर को भारत आया था. वह चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था और पृथकवास में था तथा एक दिसंबर को दोबारा जांच में संक्रमित पाया गया.