अमरवती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के सूक्ष्म सिंचाई परियोजना निदेशक बीएस सुब्बारायडु तीन दिन से पेशाब संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कई निजी अस्पतालों में उनके इलाज के लिए भटकते रहे, लेकिन किसी अस्पताल में उन्हें भर्ती नहीं किया गया और इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई.
हालांकि वह ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की दवा ले रहे थे, उसके बाद जब उनको सीटी स्कैनिंग के लिए ले जाया गया, तो वह कोरोना संक्रिमत पाए गए. साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और पल्स भी धीमी हो गई है.
उनके परिवार वालों ने बताया कि सुब्बारायडु ने जिला अस्पताल अधिकारी को बताया कि मैं जिला अधिकारी हूं.. मुझे बिस्तर आवंटित किया जाए, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.